नन्हें मुन्नों को नही लग रहे जीवन रक्षक टीके, केन्द्र से नही मिल रही सप्लाई
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना में दो सप्ताह से नन्हें मुन्ने बच्चों को लगने वाले जीवन रक्षक टीके नही लगने से अपने बालगोपालों को टीके लगवाने अस्पताल आने वाली माताओं को बैरंग वापस लौटना पड रहा है। नन्हें मुन्ने बच्चों को केन्द्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अनुसार बीसीजी, डीपीटी, पैंटा व मीजल्स आदि के जीवन रक्षक टीके प्रति गुरूवार को विशेष कैम्प लगाकर लगाए जाते है। किन्तु अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से केन्द्र की ओर से इन टीकों की सप्लाई नही किए जाने से पिछले दो सप्ताह से नन्हें मुन्ने बच्चों को यह टीके नही लगाए जा रहे है। टीकों के अभाव को लेकर उच्चाधिकारीयों को भी अवगत कराय गया है। आज भी कस्बे के अस्पताल में आई माताओं ने बताया कि जब वह पिछले गुरूवार को अपने बच्चों को यह टीके लगवाने आई तो उन्हें अगले गुरूवार को आने को कह दिया था। जब वह कल गुरूवार को यह टीके लगवाने आईं तो फिर शुक्रवार को यह टीके लगवाने आने को कहा गया और जब शुक्रवार को आए तो उन्हें टालमटोल कर बैरंग लौटाया जा रहा है। इनमें काफी माताऐं गलन भरी सर्दी में अपने शिशुओं को लेकर दूर दराज के गांवों से यहां आई थी। जिन्होंने टीकों के अभाव व टालमटोल को लेकर नाराजगी भी जताई।