बदनगढ़ में तालाब में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत, गांव में दौड़ी शोक की लहर
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग के गांव बदनगढ़ में शुक्रवार की दोपहर गांव के तालाब में नहाने गए दो किशोरो की मौत हो गई पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा तब परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
एसआई बीरबल सिंह के अनुसार गांव बदनगढ़ में शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे गांव के पक्के तालाब में नहाने गए यश 10 वर्ष पुत्र संजय जाटव और तरुण 13 वर्ष पुत्र लोकेश उर्फ नागपाल जाटब निवासी बदनगढ़ नहाने के दौरान फिर फसल जाने के कारण गहरे पानी में जाकर पानी डूब गए । जिसका पता लगने पर वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें बमुश्किल से तालाब से बाहर निकाला। दोनों को उनके परिजन उपचार के लिए सीएचसी कुम्हेर ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवो को रेफरल चिकित्सालय डीग लाया गया जहां पर पुलिस ने दोनों के शवो का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिए है।
- कल ही आया था तालाब में पानी -
ग्रामीणों ने वताया है कि गांव के पक्के तालाब में पानी नही होने के कारण दो दिन पहले ही पाइप बिछाकर ट्रैक्टर चलाकर कच्चे तालाब से पानी पक्के तालाब में भरवाया था।
दो किशोरों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है ड़ीग - कुम्हेर के विधायक विश्वेंद्र सिंह ने दोनों किशोरों की मौत पर दुख जताते हुए बताया है कि वह रविवार को गांव बदनगढ़ पहुंचकर दोनों शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर उन्हें ढाढस वधायेगे।