गढ़भौपजी में ओषाधिय पौधों का किया गया वितरण
कांवट (झुन्झुनू, राजस्थान/ छोटेलाल सैनी) ग्राम पंचायत गढ़ भोपजी में शुक्रवार को औषधीय पौधों के किट वितरण किये गए।ग्राम विकास अधिकारी नेकिराम खोखर ने बताया कि खंडेला विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन पर वन विभाग की नर्सरी प्रीतमपुरी से औषधीय पौधों के कीट मंगवाकर सरपंच मुरली देवी के साधिन्य में लोगों को वितरण किये गए। प्रत्येक किट में तुलसी,अश्वगंधा गिलोय,कालमेघ सहित आठ प्रकार के औषधीय पौधों के कीट वितरित किये गए।इस दौरान कनिष्ठ सहायक प्रभु लाल मीणा वार्ड पंच रोहिताश जी, ग्राम पंचायत लोहरवाडा सरपंच प्रतिनिधि ग्यारसी लाल मीणा व गढभोपजी संरपच प्रतिनिधि सुरेश कुमार रेगर मौजूद थे।