सावन मास पर्व पर बड़वाले हीरामल जी मंदिर देव धाम ककराना में की पार्थिव शिवलिंग पूजा अर्चना
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) श्रावण मार्च महीने में देव धाम हीरामल मंदिर ककराना में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई l जिसमें हीरामल मंदिर के प्रांगण में वटवृक्ष के नीचे पार्थिव शिवलिंग के ऊपर दूध जल के द्वारा अभिषेक व पूजा-अर्चना की गई l पंडितों के मंत्र उच्चारण में विशेष पूजा की गई इसमें पंडित धर्मेंद्र शास्त्री जयपुर के द्वारा पांच ब्राह्मणों के द्वारा बताया गया कि शिवलिंग की पूजा अर्चना से हमारे जीवन में कि वे वापसी गिरी नष्ट हो जाते हैं भूत भगवान शिव प्रसन्न होते हैं हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है l गुरुजी ख्यालीराम के सानिध्य में भक्तों द्वारा और कावड़ियों के द्वारा डाक कावड़ के माध्यम से भगवान शिव की पूजा अर्चना व 21 जोड़ा के माध्यम से भगवान की पूजा अर्चना की गई जिसमें शीशराम खटाना प्रकाश चौहान भवानी गठीला प्रभु मातादीन कोली महेंद्र दो राधा गोकुल चावड़ा किशन चौहान धनाराम - सीताराम - महावीर मुकेश चावड़ा राजेश गठीला रामस्वरूप कसाना सुल्तान - बलाराम मादुराम शीशपाल - चौथमल सैनी मुकेश दोहराता अन्य लोग उपस्थित रहे l