पौख के महंगाई राहत शिविर में अधिकारियों ने कृषकों को दी जानकारी
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु राजस्थान/सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पौख में प्रशासन गांवों के संग में लगी महंगाई राहत शिविर में शनिवार को कृषि विभाग संयुक्त निदेशक झुंझुनू के रामकरण सैनी ने किसानों को कृषि योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। किसानों को फार्म पॉन्ड, कृषि यंत्र ,तारबंदी योजना, फव्वारा सेट, बूंद बूंद सिंचाई योजना आदि के अंतर्गत आने वाले देय अनुदान, अनुदान के आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इसके अलावा चंवरा, किशोरपुरा, पौंख में कृषकों की खेतों में भ्रमण किया और खरीफ फसलों की बुवाई के संबंधित उन्नत कृषि विधियों के बारे में जानकारी दी। कृषकों को खरीफ फसल के लिए उन्नत किस्म के बीज बोने के लिए कहा। इस दौरान मोतीलाल सैनी, सरपंच कोमल शेरावत, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल, महावीर प्रसाद सहित कई कृषक मौजूद थे।