पांच दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतिम दिन झौंकी ताकत
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना में कोविड सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चलाए गए पांच दिवसीय विशेष कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतिम दिन शनिवार को इस अभियान से जुडे कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने पूरी ताकत झौंक दी और अब तक कोविड वैक्सीन से वंचित रह रहे अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का प्रयास किया। ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ.धर्मेन्दसिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए फील्ड में 70 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की 35 टीमें तैनात की गई। जिन्होंने पांच दिवसीय अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे कर अब तक वंचित रह रहे अधिक से अधिक लोगों को आवश्यकता के अनुसार कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई। इस अभियान से पूर्व बयाना क्षेत्र में करीब 11 हजार लोग कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज से वंचित चिन्हित किए गए थे। इधर इस अभियानसे जुडे कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने बताया कि वह इस अभियान से जुडकर 6 महीने से सरकार के अभियान को सफल बनाने में जुटे है। किन्तु उन्हें 6 माह से अभी तक एक रूपए का भी मानदेय का भुगतान नही किया गया है। ऐसी स्थिती में उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और उनकी स्थिती आसमान से टपके खजूर में अटके जैसी बनकर रह गई है। वह अब ना बेरोजगार रहे और ना ही रोजगार मिला। अब वह कहीं के नही रहे है। उन्होंने सरकार से उनका बकाया मानदेय का भुगतान कराने व तेजी से बढती महंगाई के दौर में यह मानदेय कम से कम 20 हजार रूप्ए प्रतिमाह किए जाने की भी मांग की।