मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान द्वारा संस्थान अध्यक्ष ललित जेठानी के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किये गये।
संस्थान सचिव पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि संस्थान द्वारा मांडल, मेजा में जुग्गी झोपड़ियो में निवासरत जरूरतमंद लोगो को वस्त्र वितिरत किये गये। उन्होंने ये भी बताया कि वतर्मान में ठंड बढ़ती जा रही है। कुछ लोगो के पास इस ठंड से बचने के लिए पहनने व ओढ़ने के लिए नही है। संस्थान के कार्यकर्ताओ ने इसे जरूरतमंद लोगो के लिये वस्त्र एकत्रित किये व उन तक पहुचाने का कार्य किया।ऐसी कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगो को ऊनी वस्त्र, शॉल, स्वेटर वितरित किये गये। संस्थान का मुख्य उद्देश्य सेवा कार्य है।
संस्थान द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में रक्तदाता व संस्थान कार्यकत्ताओं द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए रक्तदान किया जाएगा,संस्थान द्वारा विगत 12 वर्षो से 15 अगस्त व 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान संस्थान कोषाध्यक्ष ललित कुमार वर्मा, संगठन मंत्री नारायण लाल गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष अमित राव, विकास लोमस, मुकेश कुमार रेगर, संजय सिंह मेजा ने इस कार्य मे सहयोग किया।