कैसे जिये हैप्पी लाइफ - मुनि अतुल कुमार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि रविन्द्र कुमार एव मुनि अतुल कुमार रविवार को शास्त्री नगर स्थित बाबू लाल बोहरा के निवास वंदे मातरम में विराज रहे है । रात्रिकालीन प्रवचनों की श्रृंखला के अंतरगत मुनि श्री अतुल कुमार ने "कैसे जिये हैप्पी लाइफ" विषय पर अपने विचार व्यक्त किये,इस दौरान उन्होंने कहा की ना किसी अभाव में जिओ ना किसी के प्रभाव में जिओ यह जिंदगी आप की है आप अपने स्वभाव में जिओ । मुनि श्री ने आगे कहा कि खुशी तो इंसान की आदत है, स्वभाव है जैसे बोलना ,सोना आदत है ऐसे ही खुशी भी इंसान की आदत है । ऐसे दुसरो से मांगा नही जाता । खुश रहने के लिए मुनि श्री ने कुछ टिप्स बताए जैसे आशावादी बने, प्रतिक्रिया न करे, निमित से प्रभावित न हो, जैसी परिस्थिति वैसी मन स्थिति रखे , माता, पिता, गुरु तीनो की दुआए साथ रखे । इस दौरान अमित महता, अशोक बुरड़, लादू लाल मेडतवाल, अशोक लोढा, दिलीप रांका, राजेन्द्र बुरड़, अमर चंद रांका, सुनील दक, गौतम दक, बाबू लाल पितलिया, रविन्द्र बोरदिया, पुष्पा पामेचा,मधु ओस्तवाल, सुधा पोरवाल, अपेक्षा पामेचा, कीर्ति बोरदिया उपस्थित थे ।