महाराणा प्रताप मंडल में आर्थिक शुचिता एवं स्वावलंबन हेतु आजीवन सहयोग समर्पण निधि अभियान की हुई शुरुआत
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान/ जीतेन्द्र ठठेरा) भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल की बैठक रविवार यादव भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने की और मंडल समर्पण निधि अभियान के संयोजक नवलकिशोर मुरारका व सहसंयोजक दिलीप बाबेल, महेश चितलांगिया, कोषाध्यक्ष अमित बंसल के द्वारा आर्थिक शुचिता एवं स्वावलंबन हेतु आजीवन सहयोग निधि के बारे में सभी पदाधिकारियों को विस्तार से बताया।
संयोजक नवल मुरारका ने बताया कि आजीवन सहयोग निधि 9 जनवरी से पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर शुरुआत हो रही है। आजीवन सहयोग निधि की रसीद बुकें प्रदेश भाजपा से प्राप्त हो चुकी है और प्रत्येक मंडल पदाधिकारी को आजीवन सहयोग निधि रसीद का वितरण किया जा रहा है। दिलीप बाबेल ने कहा कि समर्पण निधि की रसीदबुक को भरकर कार्यकर्ता को रसीद मय राशि पुनः जमा करवानी है। रसीद बुक में निधिदाता की पूरी डिटेल लिखनी होगी जिसमे पेन नम्बर, चैक/ड्राफ्ट/डिजिटल क्रमांक, बैंक का नाम के कॉलम होंगे।
बैठक में सभी मंडल के मोर्चा, प्रकोष्ठ, जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकारिणी सदस्य को आर्थिक शुचिता एवम स्वावलंबन के समर्पण निधि की रसीद बुक वितरण किया गया है और इस समर्पण निधि अभियान में सभी कार्यकर्ताओं से जुड़ने व अभियान पूरा करने में सहयोग करने का आग्रह किया है। इस बैठक में महामंत्री सन्तोष जाग्रत, सत्येन्द्र यादव, मंत्री बृजकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित बंसल, उपाध्यक्ष राकेश नरुका, एडवोकेट हेमन्त चंदेल, पार्षद त्रिलोक शर्मा, तारा सोनी, रवि चौहान, पप्पू यादव, दिलीप दगदी, विपिन गुजराती, नितिन खंडेलवाल, पन्नालाल साहू, एडवोकेट जितेन्द्र ठठेरा, अंकुर मित्तल, अनिल जांगिड़ सहित सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।