सब्जी मंडी में सैनिटाइजर एवं फेस मास्क का वितरण किया
कुम्हेर भरतपुर
आज दिनांक 21 6 2020 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उद्योग विभाग के महासचिव श्रीमान नवीन पाराशर एवं मानवाधिकार संरक्षक व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रेनू नृपेन्द्र सिकरवार के तत्वाधान में आज हमारे जिला प्रशासन के अधिकारी Adm सिटी श्रीमान राजेश गोयल साहब एवं संजय गोयल साहब के तत्वाधान में भगवान टॉकीज के पास सब्जी मंडी में सब्जी वालों को सैनिटाइजर एवं फेस मास्क का वितरण किया गया इस मौके पर उपस्थित भरतपुर शहर के एडीएम सिटी श्रीमान राजेश गोयल एवं उपखंड अधिकारी श्रीमान संजय गोयल द्वारा उपस्थित सब्जी वालों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया एवं उनसे कहा कि वह सरकार की गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन करें एवं सैनिटाइजर एवं फेस मास्क लगाकर ही सब्जी व्यवसाय करें इस मौके पर उपस्थित नवीन पाराशर जी ने कहा कि हमको इस कोरोना महामारी से मिलकर मुकाबला करना पड़ेगा एवं प्रशासन का इस संकट की घड़ी में पूर्ण है सहयोग करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द हम भरतपुर को कोरोना मुक्त भरतपुर बना सके इस मौके पर उपस्थित मानवाधिकार संरक्षक व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रेनू नृपेन्द्र सिकरवार जी को नवीन पाराशर जी ने आश्वासन दिया कि रेनू जी द्वारा जो मुहिम चलाई गई है उसमें पूर्ण सहयोग अपनी तरफ से करेंगे एवं सामाजिक कार्यकर्ता रेनू जी द्वारा जो मुहिम चलाई गई है मैं बहुत ही सराहनीय है इस मौके पर उपस्थित अभिषेक जैन विशिष्ट लोक अभियोजक ने भी सरकार द्वारा जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसका हमें अक्षर से पालना करना चाहिए ताकि हम जल्द से जल्द अपनी भरतपुर शहर एवं राजस्थान को कोरोना मुक्त कर सकें उक्त कार्यक्रम उपस्थित तरुण जैन , एडवोकेट महबूब खान, नीरज शर्मा ,मिलन अग्रवाल आदि टीम सदस्यों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का मानवाधिकार संरक्षक रेनू नृपेन्द्र सिकरवार जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
कुम्हेर से नरेन्द्र सिसोदिया की रिपोर्ट