वाहन पर इंजन चेचिस नंबर गोद फर्जी आरसी तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के जिला बीकानेर,करौली,जयपुर व गंगानगर तक है सम्पर्क
जिला पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए R C और फर्जी चेसिस नंबर बना कर चोरी के वाहनों को नंबर बदल कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस थाना अरावली विहार थानाधिकारी मय टीम व पुलिस थाना गोविन्दगढ थानाधिकारी डीएसटी टीम की शानदार कार्यवाही। इसी क्रम में पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ टीम द्वारा भी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है फर्जी न.प्लेट लगी मोटरसाइकिल सहित फर्जी आरसी व फर्जी आरसी तैयार करने के उपकरण लैपटॉप,रंगीन प्रिंटर व अन्य सामग्री बरामद गिरोह के जिला बीकानेर,करौली,जयपुर व गंगानगर तक है सम्पर्क
अलवर
जिला पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी RC और फर्जी चेसिस नंबर बना कर चोरी के वाहनों को नंबर बदल कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है अरावली विहार थाना पुलिस व DST टीम की बड़ी कार्यवाही में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है
वर्तमान में चोरी के वाहनों को सस्ते दामों में खरीद कर फर्जी इंजन व चेचीस नंबर गोदकर उसी नंबर की फर्जी आरसी व नंबर प्लेट लगाकर महंगे दामों में बेचने का नया तरीका अपराधियों द्वारा इजाद किया है वाहन चोरों द्वारा यह नया तरीका पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान बचने के साथ-साथ नए वाहन सस्ते दामों में बेचान कर पैसे कमाने का तरीका है इसके अतिरिक्त अपराधिक प्रवृत्ति के युवा ऐसे वाहनों को खरीद कर अपना शौक पूरा करते हैं साथ ही इन वाहनों को अपराधी वारदात के समय उपयोग में लेते हैं ऐसे गिरोह की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी जिस गिरोह पर कार्रवाई करने हेतु अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने निर्देश दिए ऑर कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया
गठित टीम द्वारा की गई कार्रवाई
डीएसटी टीम को 19 जून की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई की मेगा हाईवे स्थित सैयद बाबा की मजार के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है जिसकी मोटर साइकिल के अंत के नंबर 2595 है इस सूचना के आधार पर रामजीत सिंह सउनि, कानि समय सिंह ,हंसराज को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया मौके पर पहुंचने पर उन्हें एक जवान उम्र का लड़का मोटरसाइकिल के पास खड़ा नजर आया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा लेकिन मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने के कारण मोटरसाइकिल सहित ही पुलिस के द्वारा दबोच लिया गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जाहिद खां पुत्र शहीद जाति मेव उम्र 29 साल निवासी जुरहेड़ी थाना जुरहरा जिला भरतपुर होना बताया मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो एक RC RJ05 FS 2595 दिखलाई जिसका मिलान करने पर आरसी मोटरसाइकिल के इंजन नंबर /चेचिस नंबर में विरोधाभास पाया गया पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की होना बताया अपने साथी मकबूल उर्फ मक्कू पुत्र साहब का जाति मेव उम्र 31 वर्ष निवासी दौगड़ी का बास थाना गोविंदगढ़ से फर्जी आरसी तैयार करवाना बताया गया जिसकी सूचना पर मकबूल उर्फ मक्कू को अपनी रिश्तेदारी तुलेड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया । मकबूल उर्फ मक्कू ने मोटर साइकिल पर फर्जी इंजन व चेचिस नंबर रविंद्र पुत्र फूलचंद जाति खाती उम्र 34 वर्ष निवासी सेशन थाना जुरहरा जिला भरतपुर से गुदवा कर स्वयं द्वारा लैपटॉप गए रंगीन प्रिंटर से फर्जी आरसी तैयार करना बताया जिसकी निशानदेही से उसके घर दौगड़ी का बास थाना गोविंदगढ़ से लैपटॉप रंगीन प्रिंटर सहित आरसी बनाने के कार्ड बरामद किए हैं रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल पर इंजन व चेचिस नंबर गोदने के औजार बरामद किए गए हैं
गिरफ्तार अभियुक्त
1॰ जाहिद खां पुत्र शहीद जाति मेव उम्र 29 वर्ष निवासी जुरहेड़ी थाना जुरहरा जिला भरतपुर
2॰ मकबूल उर्फ मक्कू पुत्र साहब खां जाति मेव उम्र 31 वर्ष निवासी दौगड़ी का बास थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर
3॰ रविंद्र कुमार पुत्र फूलचंद जाति खाती उम्र 34 वर्ष निवासी सेशन थाना जुरहरा जिला भरतपुर
4॰ इस्माइल खान पुत्र सुमेर उम्र 25 वर्ष निवासी हरसाना थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर
तरीका वारदात- गिरोह के सदस्य वाहन चोरों से संपर्क कर चोरी के वाहन जैसे रॉयल एनफील्ड कार बोलेरो ट्रैक्टर सस्ते दामों में खरीद कर उन वाहनों पर अपने हिसाब से फर्जी इंजन चेचिस नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर लोहे के औजार डाई से गोदकर उन्हीं नंबरों की लैपटॉप में रंगीन प्रिंटर की सहायता से फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से फर्जी रंगीन आरसी तैयार करते जो हूबहू जिला परिवहन कार्यालय से जारी आर सी जैसी ही दिखाई देती जिस आरसी का आम तौर पर पहचान करना मुश्किल होता है इसके बाद इन वाहनों को महंगे दामों में ग्राहकों को बेचना इनका काम था
इस गिरोह का सरगना मकबूल उर्फ़ मक्कू है जो आईटीआई से सिविल इंजीनियर है तथा नेशनल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में एरिया मैनेजर की नौकरी करता है यह लैपटॉप और रंगीन प्रिंटर की सहायता से फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से फर्जी आरसी तैयार करने में माहिर है रविंद्र कुमार केवल साक्षर है जो बामनवाड़ी में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान करता है जो अंग्रेजी वर्णमाला के ए से जेड तक अलग-अलग अक्षर वह जीरो से 9 तक के अंको से वाहनों पर इंजन चेचिस नंबर गोदता है
इस गिरोह द्वारा पूर्व में हरसाना निवासी इस्माइल को एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल सहित जिला गंगानगर की सूरतगढ़ शहर में दो रॉयल इनफील्ड ,6 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक फोर्ड फिगो कार फर्जी नंबर गोदकर उसी नंबर की फर्जी आरसी तैयार कर भेजी गई है यह गिरोह इन वाहनों की फर्जी बीमा पॉलिसी भी तैयार कर देता है प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों के द्वारा सैकड़ों दुपहिया दोपहिया वाहनों की फर्जी आरसी बीमा पॉलिसी तैयार कर बेचना बताया जिनके संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है
गिरोह द्वारा किन किन व्यक्तियों को इंजन चेचिस नंबर गोदकर फर्जी आरसी व बीमा पॉलिसी तैयार कर चोरी के वाहन बेचे गए हैं पुलिस के द्वरा जांच की जा रही है
पुलिस द्वारा बरामद समान
1 एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई
2 एक फर्जी आरसी RJ 05 FS 2595 नम्बर की
3 2 लेपटॉप
4 एक रंगीन प्रिंटर
5 एक स्कैनर मशीन
6 डाटा केबिल
7 20 सफेद कार्ड RC बनाने के
8 A से Z तक के अंग्रेजी वर्णमाला के पँचनुमा अक्षर
9 स्प्रे के डब्बे
10 तीन लोहे की रेती
11 दो हतोड़ी
12 चार गोटी पाना /चाबी इंजन खोलने की
13 एक हैण्डिल प्लस
14 प्लग पाना/ चाबी
15 दो पेचकस