स्वच्छता अपनाने का संकल्प दिलाकर बांटे 1385 औषधीय पौधे निशुल्क
भीलवाडा : राजकुमार गोयल
स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में 1385 औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण आयोजन किया गया ।
आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि औषधीय पौधो के निशुल्क वितरण आयोजनो की श्रृंखला मे आज वार्ड संख्या 19 मे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सहजानंद आश्रम मे नगर परिषद उपसभापति तथा पार्षद राम लाल योगी के मुख्य आतिथ्य मे औषधीय पौधो का वितरण किया ।
आयोजन की शुरूआत सहजानंद आश्रम के परम श्रद्धेय प्रकाशाचंद जी महाराज द्वारा सभी पौधो की विधिवत पूजा अर्चना कर सभी आगंतुकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाकर पौधे वितरित कर की गई।
तत्पश्चात उपसभापति योगी ने उपस्थित सभी क्षैत्रवासियो को स्वच्छता अपनाने का संकल्प दिलाते हुए घरेलू उपयोग मे ली जाने वाली पानी की टंकियो तथा कूलर के साथ साथ अपने आस पास के क्षैत्र की नियमित सफाई कर डेंगू और मलेरिया को फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने का आग्रह किया गया।
आयोजन मे कुलदीप गुर्जर कैलाश गुर्जर अविनाश बल महावीर शर्मा हेमराज वर्मा नरेन्द्र लोढा नरेन्द्र मिश्रा विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत पदाधिकारी बद्री लाल सोमानी टोली सदस्य रघुनाथ बिश्नोई पवन सेन बालक दास गोपाल विजयवर्गीय के सहयोग से सभी क्षैत्रवासियो को तुलसी अश्वगंधा गिलोय और कालमेघ के कुल 1385 औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण किया गया ।