कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए काढ़ा पैकेट का किया गया वितरण
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा चंद्रशेखर आजाद नगर में पंचेश्वर महादेव मंदिर के बाहर शाम को एमिल आयुष क्वाथ के काढे के पैकेट का वितरण किया गया इस दौरान राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि काढ़ा वितरण में समाजसेवी अशोक चचानी, देवेंद्र कटारा, राजेंद्र माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा अशोक चेचानी ने काढा की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी मौके पर 51 पैकेट बांटकर बाद में घर घर जाकर 400 पैकेट का वितरण किया गया पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने कोरोना काल में सभी को काढ़े का सेवन करने एवं 2 गज दूरी मास्क जरूरी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने की अपील की गई महिला कार्यकर्ता पुष्पा चेचानी, प्रमिला माहेश्वरी, मधु अग्रवाल का काढ़ा वितरण में सहयोग रहा पार्षद अशोक शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अशोक चेचानी, देवेंद्र कटारा ,राजेंद्र माहेश्वरी, सुशील चेचानी नंदलाल जैन, राजेंद्र सिंह राठौड़ ,पुरन सिंह पुरावत ,नितिन शर्मा ,दिनेश गौड़, गोपाल पलोड़ ,उपस्थित रहे।