घर घर औषधि योजना के तहत गुरला में किया गया औषधीय पौधों का वितरण
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 पर स्थित ग्राम पंचायत गुरला में आज सरकार के आदेशानुसार घर घर औषधि योजना के तहत गांव गुरला में औषधीय पौधों का वितरण किया वनपाल चन्द्र पाल सिंह ने औषधीय पौधों के गुण के बारे में ग्रामीणों को बताया गया और जिससे नागरिक स्वास्थ्य व ओषधिय पौधे का सरक्षण एवं सवर्धन की पहल पर ध्यान दें
पौधरोपण कार्यक्रम में गुरला सरपंच श्रवण गुज़र वन विभाग के वनपाल चन्द्र पाल सिंह राणावत, केटल गार्ड भंवर सिंह रावत प्रधानाचार्य निलम कुमार पूरोहित रामेश्वर लाल खटिक रामजस बांगड़ शेलेद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी भगवान् सिंह कनिष्ठ लिपिक सोहनलाल रेग पंचायत सहायक किसन वर्मा अंकित माथुर, गुरला प्राथमिक चिकित्सालय डॉ सुदेशपाल सिंह व सत्यनारायण सेन कन्हैयालाल गुजर सम्पत तेली बालुलाल गूजर प्रकाश दाधिच नारायण माली ग्रामीण मोजुद रहे