घुमन्तु समाज के 31 परिवार को राशन व मेडिकल किट की वितरित
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) शंखनाद फाउंडेशन संस्था शाखा नगर द्वारा कोरोना जंग लड़ेंगे-जीतेंगे अभियान शुरू कर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर निवास कर रहे घुमन्तु समाज के 31 परिवार को राशन किट व मेडिकल किट प्रदान की गई।संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल ने कहा कि जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ रही है वैसे-वैसे ही घुमन्तु बस्तियों के परिवारों को भी रोजगार की दिक्कतें बढ रहीं हैं,इन परिस्थिति को ध्यान में रखकर इन परिवारों के लिए सूखे राशन की व्यवस्था शंखनाद फाउंडेशन संस्था ने प्रारंभ की है। घुमन्तु समाज के अलवर रोड पर रह रहे गाड़िया लोहार 17 परिवार, खेड़ली रॉड स्थित नट समाज के दो परिवार, हाई स्कूल के सामने रह रहे बाबरिया समाज के छः परिवार व स्टेशन रोड जंगल मे रह रहे छः बाघरी परिवार को राशन किट में आटा 10किलो , दाल 500ग्राम, चीनी 500ग्राम, चाय 250 ग्राम , तेल 500 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, हल्दी 100ग्राम, 1किलो आलू, डिटॉल साबुन और मेडिकल किट में दो मास्क, Azithomycin 500mg, Paracetmol 500mg दवाई प्रदान की गई। ये कोरोना की द्वितीय लहर बहुत ज्यादा खतरनाक रुप से आई हैं इनके लिए हम सब सावधानी बरतें। कोरोना गाइडलाइन का पालन करे। इस मौके पर दिनेश सोनी , ऋषभ जैन, तरुण मित्तल, अनिल कोली, निहाल सिंह मौजूद रहे।