पद्मिनी फाउंडेशन, महावीर इंटरनेशनल व युवा प्रताप केंद्र का ज़िला प्रशासन ने किया सम्मान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिला प्रशासन भीलवाड़ा द्वारा स्वयंसेवी संगठनों का कोरोना महामारी के दौरान किये गए कार्यो के अनुरूप सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र व पद्मिनी फाउंडेशन द्वारा भी कोरोना के दोनों काल मे वेक्सीनेशन कैम्प, कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना आदि के लिए जागरूकता फैलाना, मास्क वितरण, लोक डाउन में जरूरतमंदों की सहायता व गरीब परिवारों को निःशुल्क भोजन, दवाइयां, उपलब्ध कराने में सहयोग किया जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री एन के राजोरा, सीएमएचओ श्री मुस्ताक खान और पीएमओ श्री अरुण गौड़ द्वारा महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र के अमित मेहता, व पद्मिनी फाउंडेशन की मधु शर्मा भीलवाड़ा का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर युवा प्रताप केंद्र के अध्यक्ष अमित महता एव सचिव मुकेश मेडतवाल को स्मृति चिन्ह एव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मंजू खटवड, जोन सेक्रेटरी अर्चना सोनी, ज़ोन कोर्डिनेटर मंजू बापना, भीलवाड़ा केंद्र के अध्यक्ष अशोक पोखरना, गवर्निंग कौंसिल सदस्य पुष्पा महता, समाजसेवी बलवीर जी चोरडिया, मीरा केंद्र की अध्यक्ष चंद्रा रांका, सचिव निशा सोनी, युवा प्रताप केंद्र के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए केंद्र के द्वारा किये कार्यो की सराहना की ।