जिला कलेक्टर डिडेल ने किया डीग, श्योरावली व शीशवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समितिओ का औचक निरीक्षण
डीग (भरतपुर/राजस्थान) भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शनिवार को ड़ीग उप खंड में क्रय विक्रय सहकारी समिति डीग और ग्राम सेवा सहकारी समिति श्योरावली और शीशवाड़ा का औचक निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डिडेल ने निरीक्षण के दौरान क्रय विक्रय और ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा जा किये जा रहे कार्यों, लाभान्वित लोगो, समिति के सदस्यों ,कार्य करने के ढंग और उनकी कार्य प्रणाली के बारे में बिंदुवार जानकारी लेते हुए समिति पर मौजूद यूरिया ओर अन्य बस्तुओं के स्टॉक का निरीक्षण कर उसका पोस मशीन से मिलान भी किया।साथ ही क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम का भी अवलोकन किया। इसमें बाद उन्होने ग्राम सेवा सहकारी समिति श्योरावली औऱ शीशवाड़ा का निरीक्षण करते हुए जमीनी स्तर पर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली और समिति व्यवस्थापको को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति भरतपुर राजीव लोचन शर्मा, मुख्य व्यवस्थापक क्रय विक्रय सहकारी समिति ड़ीग शचीद्र चतुर्वेदी एव सहकारिता निरीक्षक शालिनी गर्ग उनके साथ थे।
संवाददाता पदम चन्द जैन की रिपोर्ट