जिला कलेक्टर ने कस्बे में दो दिन में डोर टू डोर सर्वे कराने को लेकर दिये निर्देश
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर एसडीएम कार्यालय पर आज जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मयंक शर्मा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मान सिंह यादव बिजली विभाग ऐय्यन समय दिन खान विकास अधिकारी डॉक्टर जगदीश शर्मा थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा सहित अन्य ब्लॉक स्तर अधिकारी मौजूद रहे जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के एईएन को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं वहीं नगर कस्बे में डोर टू डोर सर्वे सही नहीं होने पर सम्बंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की, जिसको लेकर 2 दिन में डोर टू डोर सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं जिला कलेक्टर द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी का विकराल रूप बढ़ता जा रहा है उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराकर उनकी जानकारी प्राप्त की जा सके जिसके चलते यदि कोई व्यक्ति कोरोनावायरस शुरू में ही उसका इलाज करवा कर उस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है और ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड समिति निर्धारित कर डोर टू डोर सर्वे का कार्य सुनिश्चित किया जावे जिसको लेकर राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार सतर्क है और हम सबको कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है जिसको लेकर उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 का पालन कराने के निर्देश दिए हैं वहीं कोरोनावायरस मामलों को लेकर उन्होंने गंभीरता दिखाई और कहा कि नगर कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में यदि कोई कुंभ स्नान या बाहर से आया है तो उनकी जानकारी जरूर दें और हल्के बुखार खांसी जुकाम लक्षण पर जांच जरूर करवाएं वही कोविड एंटी बनाकर वार्ड वाइज कार्य निर्धारित किया जाए