निःशुल्क टैलेंट हंट एग्जाम हुई आयोजित- लगभग 5000 विद्यार्थी में लिया भाग
बानसूर नगर पालिका क्षेत्र में संचालित आईसीआई शिक्षा ग्रुप बानसूर की ओर से निशुल्क इंस्पायर अवार्ड 2023 जिसे राजस्थान स्टेट टैलेंट हंट परीक्षा से भी जाना गया, इस परीक्षा में कक्षा छठी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के ग्रामीण तथा शहरी प्रवेश के विद्यार्थियों ने भाग लिया है। इसमें जोधपुर बाड़मेर जयपुर नीमकाथाना शाहपुरा कोटपुतली बहरोड विराट नगर थानागाजी नारायणपुर रामगढ़ मालाखेड़ा राजगढ़ खैरथल किशनगढ़ बास मुंडावर नीमराना शाहजहांपुर बानसूर हरियाणा दिल्ली तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी ने भाग लिया।
इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर बहुत ही अच्छा था। विद्यार्थियों को विषय के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का भी नॉलेज होना बहुत जरूरी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे घोषित किया जाएगा। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी 2024 तक होगा आगामी फरवरी तथा अप्रैल माह 2024 में विद्यार्थियों की कक्षा के स्तर की परीक्षा भी निशुल्क आयोजित करवाई जाएगी।