कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का किया उद्घाटन
अब हमारी बहन बेटियों को शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर.. भजन लाल जाटव
वैर :- उपखंड मुख्यालय के रायपुर रोड स्थित खेल मैदान पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत करीब 4 करोड रुपए की लागत से तैयार हुआ राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव रहे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता वैर नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने की । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भुसावर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश चंद जाटव, भुसावर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राम खिलाड़ी जाटव मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संख्या बल जुटाने के लिए संगीत कलाकार कृष्णा गुर्जर को भी बुलाया गया, जिसने अपनी प्रस्तुति दी और लोगों का उत्साह वर्धन किया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा स्कूल परिसर से बस स्टैंड एवं पुलिस थाना होते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए महाविद्यालय उद्घाटन समारोह स्थल पहुंचे। कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने अपने उद्बोधन में विधानसभा में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में विधानसभा में 6 सरकारी कॉलेज , आवासीय विद्यालय , छात्रावास ,खोले गए है जिसके कारण हमारी बहन बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिएअन्यत्र दूर नहीं जाना पड़ेगा ।वैर शिक्षा का हव बनेगा। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा, भुसावर उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर,आर एस आर डी सी अधिशाषी अभियन्ता लक्ष्मन सिंह , पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता बृजमोहन जाटव, विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता मयूरध्वज शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ बबलू शर्मा , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहायक अभियंता तेज सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे।