जिला कलेक्टर ने कठूमर व खेडली सीएचसी का किया निरीक्षण
विधायक बाबूलाल बैरवा से जिला कलेक्टर ने की मुलाकात
कठूमर/ अलवर / जितेन्द्र जैन
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कठूमर उपखण्ड की कठूमर व खेडली सीएससी का दाैरा कर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए
इस दाैरान जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा से खेडली स्थित आवास पहुचकर करीब डेढ घंटे मुलाकात कर विकास पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कठूमर उपखण्ड की कठूमर व खेडली सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्हाेने बताया की काेराेना की तीसरे बेब के सकेत के मध्यनजर रखते हुए आक्सीजन प्लाट लगाए जा रहे है। सीएचसी पर दस व पीएचसी पर पाॅच से सात सिलेण्डर उपलब्ध कराये गए है। कठूमर व खेडली मे आॅक्सीजन प्लाट शुरू हाे रहा है। दवाईयाॅ की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। राज्य सरकार व भामाशाह काे खूब सहयाेग मिल रहा है। और सभी स्टूमेंट व दवाईयाॅ उपलब्ध रहेगी। उन्हाेने बताया की काेराेनाकाल मे स्वास्थ विभाग व प्रशासन,पुलिस व मिडिया का पूर्ण सहयाेग मिल रहा है। उन्हाेने बताया की राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत पर काेराेना टीकाकरण का शिविर लगाने का तय किया है। हमने ग्राम पंचायत बडी हाेने के कारण काेराेना की तीसरी बेब मे ग्राम प्रत्येक गांव मे टीकाकरण कैम्प लगाने का निर्णय लिया हैे। जिसमे सबसे पहले प्राथमिक गांव के व्यक्ति मिलेगी । उन्हाेने आमजन से सहयाेग करने की अपील की।इस दाैरान जिला कलेक्टर ने कठूृमर सीएससी मे फिमेल व मेल बार्ड व नराकात्मक क्वार्टर काे पुनः निर्माण के लिए सीएमएचओ अलवर से बात की। इस दाैरान कठूमर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कठूमर उपखण्ड की कठूमर व खेडली सीएससी का दाैरा कर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दाैरान जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा से खेडली स्थित आवास पहुचकर करीब डेढ घंटे मुलाकात कर विकास पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कठूमर उपखण्ड की कठूमर व खेडली सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्हाेने बताया की काेराेना की तीसरी लहर के सकेत के मध्यनजर आक्सीजन प्लाट लगाए जा रहे है। सीएचसी पर दस व पीएचसी पर पाॅच से सात सिलेण्डर उपलब्ध कराये गए है। कठूमर व खेडली मे आक्सीजन प्लाट शुरू हाे रहा है। दवाईयाॅ की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। राज्य सरकार व भामाशाह काे खूब सहयाेग मिल रहा है। और सभी स्टूमेंट व दवाईयाॅ उपलब्ध रहेगी। उन्हाेने बताया की काेराेनाकाल मे स्वास्थ विभाग व प्रशासन,पुलिस व मिडिया का पूर्ण सहयाेग मिल रहा है। उन्हाेने बताया की राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत पर काेराेना टीकाकरण का शिविर लगाने का तय किया है। हमने ग्राम पंचायत बडी हाेने के कारण काेराेना की तीसरी बेब मे ग्राम प्रत्येक गांव मे टीकाकरण कैम्प लगाने का निर्णय लिया हैे। जिसमे सबसे पहले प्राथमिक गांव व्यक्ति हाेगी। उन्हाेने आमजन से सहयाेग करने की अपील की।इस दाैरान जिला कलेक्टर ने कठूृमर सीएससी मे फिमेल व मेल बार्ड व नराकात्मक क्वार्टर काे पुनः निर्माण के लिए सीएमएचओ अलवर से बात की।
इस दाैरान कठूमर के पूर्व सरपंच श्याम लाल के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने उनके आवास पर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया पहुचे और परिजनाे काे सांत्वना दी। इस माैके एसडीएम अनिल सिघल,सीएचसी प्रभारी डा.हेमंत बर्मा,पिंकू शर्मा ,बसंता ,रिंकू सहित प्रशासन के कार्मिक माैजूद रहे।.