भंडारी के 16वी पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी एवं पुष्पांजलि सभा आयोजित
सुंदर सिंह भंडारी का मानना था बिना अनुशासन के संगठन में मर्यादा संभव नहीं-दिनेश भट्ट
भंडारी ने अपनी जीवनशैली से संगठन को तराशा - तेली
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी ने एक शिल्पकार की तरह संगठन में कार्यकर्ताओं का निर्माण किया उनका जीवन सादगी पूर्ण एवं मर्यादित अनुशासित था इसी प्रकार से संगठन की व्यवस्था में सदैव उनका दखल रहता था उनका मानना था अनुशासन के बिना संगठन में मर्यादा संभव नहीं है यह बात भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य बिहार एवं गुजरात के पूर्व राज्यपाल सुंदर सिंह भंडारी की 16 पुण्यतिथि पर मंगलवार को भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय, में आयोजित विचार गोष्ठी में भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट ने कहीं ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि जिस प्रकार संत अपने जीवन शैली से और अपनी वाणी से समाज की व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाता है उसी प्रकार भंडारी ने जीवन शैली से संगठन को तराशा है उनके त्याग, समर्पण सहनता,सरलता को याद करते हैं निश्चित रूप से हमें गर्व होता है कि पार्टी को खड़ा करने के लिए कितना संघर्ष किया होगा भंडारी की जनसंघ से लेकर भाजपा की विकास यात्रा में अहम भूमिका रही है
भंडारी की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में जिले भर में मनायी गयी
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी अमित सारस्वत ने किया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि विचार गोष्ठी एवं पुष्पांजलि अर्पित करने में भाजपा जिला संगठन के उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, ज्योति आशीर्वाद, किशोर सोनी रमेश राठी ,नंदलाल गुर्जर, प्रतिभा माली, कुलदीप शर्मा ,गौरी शंकर सैनी , ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इमरान कायमखानी, सुमित्रा पोरवाल, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सुनीता कटारिया ,सोनिया कोहली ,रेखा शर्मा, हेमलता गोस्वामी, पार्षद इन्दू बंसल ,ललिता शर्मा, सुलक्षणा शर्मा, रेखा कुमावत आदि उपस्थित