पांसल लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
विभागीय लापरवाही के चलते पांसल गांव (लक्ष्मी नगर कॉलोनी)की आबादी भूमी यू आई टी के नाम हुई दर्ज
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
मंगलवार को पांसल गांव के लोगो ने विभागीय लापरवाही के चलते पांसल गांव स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी की आबादी भूमि नगर विकास न्यास के नाम दर्ज होने पर पांसल व लक्ष्मी नगर कॉलोनी वासियों ने आपत्ति जताते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि पांसल स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी की आराजी संख्या 2894,2888, 28889 व 2899 की जमीन को ग्राम पंचायत पांसल द्वारा 1991 में आबादी शुदा भूखण्ड काटे गए जिन्हें
नीलामी के जरिये खरीदे गए जिस पर विगत 30 वर्षों से अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं लेकिन अब विभागीय लापरवाही के चलते पांसल पंचायत के बजाय नगर विकास न्यास के नाम दर्ज हो गई है,
इस विभागीय लापरवाही के चलते न्यास के अधिकारियों द्वारा कॉलोनी वासियों को बेदखल किये जाने की धमकी दी जा रही है, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर न्यास को पाबन्द कर कॉलोनी वासियो को बेदखल नही किये जाने की मांग की है