जिला कलेक्टर ने कठुमर उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
कठूमर (अलवर, राजस्थान) जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने उपखंड कार्यालय कठूमर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पत्रावलियो व रिकॉर्ड का अवलोकन किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कोरोना की तीसरी बेव को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्हाेने कहाॅ की राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में पानी कम है,छोटी छोटी पानी की समस्या सामने आ भी रही है, लेकिन कहीं भी हाहाकार की स्थिति नहीं है। जहां पाइप लाइनों के जरिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।
भूमाफिया के प्रश्न पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भूमि व मंदिर माफी की भूमि पर अतिक्रमण को सख्ती से हटवाया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपखंड क्षेत्र में बिजली पानी की समस्याओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ,तहसीलदार गिरधर सिंह ,विकास अधिकारी समय सिंह मीना आदि मौजूद थे। वही,कस्बेवासियों द्वारा जिला कलेक्टर से विद्युत के ढीले तारों को दुरुस्त कराने, जर्जर लाइनों को बदलने, पानी की दूषित सप्लाई को दुरुस्त कराने आदि की समस्याएं बताई गई.। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के एसई सुनील गर्ग को निर्देशित करते हुए फील्ड में जाकर समस्याओं के समाधान करने के निर्देशित किया।
- रिपोर्ट:- जीतेन्द्र जैन