जिला कलेक्टर मोदी ने किया एमजीएच का निरीक्षण, चिकित्सा व्यवस्था को लेकर मरीजो से हुए रूबरू
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी भीलवाड़ा में पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे।पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला दौरा है।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के आउटडोर का निरीक्षण किया आउटडोर में फिजियोथैरेपी विभाग, आर्थोपेडिक विभाग, नेत्र विभाग, ईसीजी रूम, इंजेक्शन रूम मैडिकल आउटडोर, दवा वितरण केन्द्र काउंटर, कोविड सेंपल कलेक्शन सेंटर सर्जिकल आउटडोर एमआरआई, जिरियाट्रिक वार्ड, एक्सरे सोनोग्राफी सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया। इसके बाद भामाशाह पंजीयन कक्ष, आपातकालीन विभाग, उपनियंत्रक कार्यालय लेबोरेट्री, मेल •सर्जिकल वार्ड, फिमेल सर्जिकल वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड, फिमेल मेडिकल वार्ड, आईसीय सीसीयू इकोकार्डियोग्राफी, कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण किया। कलक्टर मोदी के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एन के राजोरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़,चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार मीणा, नर्सिंग उपाधीक्षक मुकुटराज सिंह, आउटडोर प्रभारी नंदगोपाल शर्मा, लेबोरेट्री इंचार्ज कृष्णगोपाल सर्वा आदि मौजूद थे। ततपश्चात वह मातृ एवं शिशु इकाई का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए। एमजीएच में दौरे के दौरान उन्होंने एक वार्ड में मरीजों व उनके परिजनों से इलाज व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।
- अपने विवेक व जागरूकता के कारण भीलवाड़ा बना मॉडल: कलेक्टर मोदी
भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 की पहली लहर में भीलवाड़ा मॉडल जो पूरे देश में प्रसिद्ध हुआ है वह अपनी मेहनत व विवेक व जागरूकता के कारण हुआ है। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ पर संतोष जाहिर किया, इस दौरान मरीजों से भी बातचीत की।सभी मरीज चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट है। अस्पताल में मरीजों को निशुल्क जांच निशुल्क क्या योजना का पूरा लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने जिले भर के चिकित्सा कर्मियों को धन्यवाद भी दिया। कलेक्टर मोदी ने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान को भी बेहतर नेतृत्व के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल में अभी 7 कोविड-19 मरीज भर्ती है, जिनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से भी कोविड-19 गाइडलाइन पालना करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना करने से ही हम कोरोना की तीसरी लहर से निजात पा सकेंगे।