मकराना में शहरी आजीविका केंद्र के कार्यालय का किया लोकार्पण
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को दोपहर में डे-एनयूएलएम योजना के तहत संचालित शहरी आजीविका केन्द्र के कार्यालय का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रूपाराम मुरावतिया मौजूद थे, जबकि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, डे-एनयूएलएम परियोजना के निदेशक भंवरलाल बैरवा, राज्य प्रबन्धक मनमोहन शर्मा, आयुक्त जोधाराम विश्नोई, मकराना सीएलसी के प्रबन्धक शंकर यादव एवं विष्णु कुमार गौतम बीएसए कॉरेपॉरेशन लिमिटेड़ आदि मौजूद थे। इस दौरान शहरी आजीविका केन्द्र का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात डे-एनयूएलएम योजना के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक मुरावतिया ने कहा कि आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये तथा अन्य लोगों को भी योजनाओं के बारे में जानकारी देवें ताकि वे भी योजना से लााभान्वित हो सकें। इसके साथ ही सभापति समरीन भाटी ने डे-एनयूएलएम परियोजना निदेशक बैरवा से मकराना शहर में एक आश्रय स्थल बनवाने एवं नगर परिषद में सामुदायिक संगठक का एक पद और सृजित किये जाने की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने परियोजना निदेशक को अवगत कराया कि बैकों द्वारा आमजन को इन योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण को लेकर काफी परेशान किया जाता है, इसके लिए बैकों को आम नागरिकों को बैक द्वारा समय पर लक्ष्य अनुरूप ऋण दिये जाने हेतु पाबंद किये जाने की मांग की है। इस केन्द्र के मकराना में खुलने से महिलाएं अब आत्म निर्भर हो सकेगी एवं महिला सहायता समूह का गठन कर राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले ऋण प्राप्त कर अपना रोजगार कर सकेगी। केन्द्र द्वारा सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे मिस्त्री, पलम्बर, ड्राईवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय कर्मी आदि की सेवायें सशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी तथा बेरोजगार एवं स्ट्रीट वेण्डरों को प्रशिक्षण भी सरकार की सहायता से मुहैया करवाये जायेगें। इसके साथ ही निदेशक बैरवा ने डे-एनयूएलएम परियोजना के तहत मिलने वाले विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 11 लोगों को 50 हजार रूपये के ऋण का चैक भी वितरित किया गया ताकि वे इन रूपयों से अपना स्वरोजगार कर सके। इस अवसर पर डे-एनयूएलएम परियोजना जिला प्रबन्धक मनीश नामा, राजेश शर्मा, महावीर सिंह खिड़िया, सीओ श्रीराम सैन, फैजान अहमद, पार्षद शक्ति सिंह चौहान, नवरत्नमल सोलंकी, मेहन्दी हसन, इफतेखारूदीन सहित नगर परिषद के कार्मिक एवं आम नागरिक मौजूद थे।