जिला कलेक्टर एनएम पहाड़िया देर शाम पहूँचे जीएच, दूसरा ऑक्सीजन प्लॉट भी जल्द होगा शुरू
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और भर्ती संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्था को लेकर की चर्चा
अलवर (राजस्थान/ राजीव श्रीवास्तव) कलक्टर एन एम पहाड़िया देर शाम सामान्य चिकित्सालय पहुंचे।कलक्टर पहाड़िया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपी मीना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान सहित अन्य चिकित्सकों से तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और संक्रमित मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और व्यवस्थाओं में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की।
इधर, कलक्टर पहाड़िया ने चिकित्सकों से करीब दो घण्टे की चर्चा के बाद बताया कि अस्पताल में कुछ स्टाफ के अभाव को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपी मीना को निर्देश दिए गए।जिससे अस्पताल में आने वाले संक्रमित मरीजों को चौबीस घण्टे फिजिशियन का लाभ मिल सकें।कलक्टर पहाड़िया ने यह भी बताया कि सामान्य अस्पताल और डेडीकेटेड लॉर्ड्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन, वेल्टीनेटर और आईसीयू के शेष रहे कार्य को दो दिन में पूर्ण करा लिया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि सरकार से चर्चा हो चुकी है और आगामी दो मई तक सामान्य चिकित्सालय में एक और ऑक्सीजन प्लॉट शुरू होने की पूर्ण संभावना है।