कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की उठी मांग
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कुम्हार समाज सेवा समिति मकराना व ओबीसी समाज ने संयुक्त रूप से सोमवार को उपखंड अधिकारी मकराना को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन सौपा। कुम्हार महासभा राजस्थान जिला अध्यक्ष किशन लाल प्रजापत नान्दोली व ओबीसी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमावत ने 22 अप्रेल 2021 को बाड़मेर में हुए कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई अथवा राजस्थान उच्च न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है। कुम्हार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रामदेव प्रजापत ने ज्ञापन में बताया कि बाड़मेर में एक साधारण कुम्हार परिवार के बेटे कमलेश प्रजापत पुत्र आशुराम निवासी छीतर का पार बाड़मेर को मौत के घाट उतार कर बाड़मेर पुलिस ने एनकाउंटर का रूप दे दिया, जो कि पूर्ण रूप से फर्जी एनकाउंटर है। कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर बाड़मेर की जातिवादी एवं राजनीतिक अपराधियों के इशारों पर बाड़मेर पुलिस द्वारा किया गया है। संपूर्ण घटनाक्रम एवं फर्जी एनकाउंटर में बाड़मेर पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह साफ झलक रहा है कि यह एनकाउंटर ना होकर एक हत्या है और इसे एनकाउंटर का रूप देकर पुलिस वाहवाही लूट रही है। इस माध्यम से प्रजापति समाज के लोग सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवा कर संवेदनशीलता का परिचय दें और जन भावनाओं का आदर करके उक्त पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने तथा कमलेश प्रजापत हत्याकांड में लिप्त अपराधियों कि गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर मगेंजसिंह रावणा राजपुत इंदोखा, राधेश्याम प्रजापत, श्याम सिंह चारण, मनीष सांखला, पृथ्वी सिंह चौहान, पवन प्रजापत, महेश कुमावत, कपिल सैनी, दामोदर प्रजापत, कैलास प्रजापत, दीनदयाल मेघवाल, भरतसिंह चौहान, अशोक प्रजापत, श्रीराम प्रजापत आदि ने विरोध दर्ज कराया।