युवा दिवस पर एनसीसी कैडेट्स बालिकाओं को किया जागरूक
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बाबा खेतानाथ महिला महाविद्वालय भिटेड़ा में युवा दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स बालिकाओं को देश में महीलाओं के योगदान के बारे में विस्तार से बताते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओं के लिए जागरूक किया गया। सुबेदार सरवन सिंह ने बताया कि हाल ही हमारे देश की तीन महीला पायलेटों ने एक लम्बी उड़ान भरकर देश का नाम रोशन किया है।
ऐसी महीलाओं के बारे में इन बालिकाओं को बताते हुए जागरूक किया जा रहा है। वहीं मैडम कस्तूरी देवी ने बताया कि हमारे काॅलेज में 100 एनसीसी केडेट्स है। इनकी रूची देश के प्रति बहुत अधिक है। ये कोविड19 का ध्यान रखते हुए ये बालिकाएं खुद का बचाव करते हुए ये काॅलेज आ रही है। विशेष रूप से इनका मोरल बहुत उॅचा है ये एनसीसी के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती हैं।