युवा दिवस पर योग शिविर का भव्य आयोजन
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड क्षेत्र के महाराणा प्रताप केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र ,बहरोड में स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन हुआ । जिसमें योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री ने उन सभी योगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया जिनके नियमित अभ्यास से हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं तथा कोरोना जैसे संक्रामक रोगों से भी बचा जा सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मिनिस्ट्री ऑफ सिविलेविएशन (भारत सरकार) से पधारी सी ई ओ हरप्रीत सिंह, चंद्रशेखर (डायरेक्टर जनरल मिनिस्ट्री ऑफ सिविलेविएशन)अमित झा (सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ सिविलेविएशन) योगाचार्य विद्या रत्न शास्त्री व कमांडेंट देवराज यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मंत्रालय से पधारे सभी अधिकारियों ने न केवल योगाभ्यास किया बल्कि नियमित योग करने का शुभ संकल्प भी लिया । अपने उद्बोधन में विद्यारत्न शास्त्री ने मनुष्य जीवन के महत्व को समझाते हुए योग को स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक बताया तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की विनम्र अपील की । अंत में मंत्रालय से पधारे हरप्रीत सिंह ,अमित झा , चंद्रशेखर व देवराज यादव ने विद्यारत्न शास्त्री का हृदय से आभार प्रकट करते हुए सभी के श्रेष्ठ व स्वस्थ जीवन तथा उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।