चोरी का माल खरीदने के मामले मध्य प्रदेश पुलिस ने हत्थे चढ़ा बयाना का व्यवसायी
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) मध्य प्रदेश के सागर पुलिस थाने से बुधवार को बयाना आई पुलिस टीम ने कस्बे के बाजार में पुलिस कोतवाली के साथ कार्रवाही कर एक स्वर्णकार व्यवसाई को हिरासत में लिया है। इस कार्यवाही से कस्बे के बाजारो व व्यवसाईयो में हलचल मच गई। और कई स्वर्णकार कारोबारी इक्टठे होकर पुलिस कोतवाली भी पहुंचे। जहां उन्होने मध्य प्रदेश पुलिस कार्यवाही को लेकर नाराजगी जताते हुऐ जानकारी ली। पुलिस की समझाईश के बाद व्यवसाई शान्त हुऐ और भरोसा दिलाया कि मध्य प्रदेश के पुलिस थाना सागर क्षेत्र में करीब 4 माह पूर्व हुई चोरी की एक बारदात के सिलसिले में आरोपी स्वर्णकार को पूछताछ के लिऐ हिरासत में लिया गया है। सागर थाना पुलिस अपने साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लेकर आई थी जिसकी निशादेही पर बयाना के स्वर्णकार व्यवसाई को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया और अपने साथ मध्य प्रदेश लेकर गई। बयाना पुलिस कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की सागर पुलिस ने बताया कि बयाना के व्यवसाई स्वर्णकार आरोपी को सागर पुलिस की ओर से चोरी के मामले में गिरफतार किये गये एक आरोपी नंे जानकारी दी है कि उसने चोरी का 10 तोला सोना बयाना के इस व्यवसाई को बेचा है। इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही बयाना पुलिस कोतवाली परिसर में व्यवसाईयो की काफी देर तक भीडभाड बनी रही।