दो पक्षो मे मारपीट एक दूसरे के खिलाफ नकदी छीन ले जाने के कराए मामले दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे में दो पक्षो के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। और मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस मामले में गांव सिघानखेडा निवासी घनश्याम जाटव ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुऐ बताया है कि वह अपने परिजनो के साथ बयाना अनाज मण्डी में ट्रेक्टर से फसल बेचने आया इतने में ही आरोपी योगेन्द्र उॅर्फ ठाकुर निवासी महलौनी व उसका भतीजा एवं 20-25 अन्य लोग लाठी डंडे लेकर आ गऐ और गाली गलोच करते हुऐ मारपीट की। शोर शराबा होने पर जब पीडित का भतीजे व अन्य लोग बचाने आये तो उनसे भी मारपीट की। आरोपी जाते जाते उसके एक लाख पचास हजार रूप्या बनियत चोरी ले गऐ। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के हरीओम जाट निवासी नगला महलौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ बताया है कि मंगलवार को जब वह कस्बें की भगवानवाडी बगीची के पास ट्रेक्टर लेकर खडा था और केसीसी के रूपये भरने बैंक जा रहा था। तभी अचानक शत्रुधन उर्फ बनिया, घनश्याम, प्रहलाद जाटव निवासी सिघांनखेडा व 5-6 अन्य आ गऐ उसे घेर लिया। इन सभी के पास हथियार थे जिन्होने मारपीट कर जमीन पर पलट लिया तथा शत्रुधन ने चाकू से बार कर व घनश्याम ने लाठी से बार घायल कर दिया और जेब में रखे बैंक में जमा कराने को लाऐ गऐ दो लाख पचास हजार रूपये व गले से दो तोला सोने की चैन को छीन ले गऐ। पुलिस ने अलग अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।