बन्नाराम मीणा आदिवासी मीणा छात्रावास टोडी में जिला शिक्षा अधिकारी का किया गया स्वागत
गुढ़ा गौडजी (झुंझुनू,राजस्थान/ चौथमल शर्मा) टोडी के बनाराम मीणा आदिवासी मीणा छात्रावास में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी उदयपुरवाटी नन्दलाल वर्मा , आत्माराम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालौर का स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम पूर्व सरपंच ख्यालीराम बोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमें पदोन्नत शिक्षा अधिकारियों को माला , साफा व शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए। इस अवसर पर केड प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिमरिया, छउ प्रधानाचार्य मदनलाल निर्मल, व्याख्याता विरेन्द्र मीणा, जिला आरक्षण मंच अध्यक्ष वीरेन्द्र मीणा, पवन आलड़िया,जगदीश मीणा, सुभाष वर्मा, उपसरपंच रोहितास कुमार,श्रवण बोयल, बनवारी लाल, बजरंग लाल,अनिल कुमार, छात्रावास अध्यक्ष सूबेदार भंवर लाल मीणा,बाबूलाल मीणा, जगदीश प्रसाद,पंच सुरेश जाखड़, विद्याधर मीणा, गुटु राम,पिंटू मीणा, महेश, सुभाष, पूर्व सरपंच संतोष देवी, वार्ड पंच सरिता देवी, सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी काला ने शिक्षा के माध्यम से समाज को आगे लेजाने पर अपने विचार रखे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नन्दलाल वर्मा ने समाज के विकास के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने का आव्हान किया एंव रोजगार परक शिक्षा के महत्व के बारे में ध्यान आकर्षित किया। ख्याली राम बोयल ने शिक्षाविदों को आज के समाज के संत बताया जिनके माध्यम से इस जीवन का उद्धार हक सकता है।