कलश यात्रा के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर में शुरु हुई शिव महापुराण कथा
सकट (अलवर/ राजेन्द्र मीना) सकट कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी महाराज मंदिर में गुरुवार से नव दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ विधिवत शुरु हुआ। मंदिर के महंत देवा दास महाराज ने बताया कि शिव महापुराण कथा शुरू होने से पूर्व कस्बे में बैंड बाजों के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा कस्बे के बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से कलश पूजन के साथ विधिवत रवाना हुई जो सीताराम जी मंदिर , चौथ माता मंदिर, चतुर्भुज नाथ मंदिर, थाई वाले हनुमान जी महाराज मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कथा के प्रथम दिन चित्रकूट धाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश के कथा वाचक स्वामी कमल दास बापू ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को कार्तिक मास में शिव महापुराण कथा सुनने का विशेष महत्व बताया हुए कहा की शुक्रवार को शिवमहापुराण कथा सुनने का क्या महत्व है उसकी कथा विस्तार से सुनाएंगे। कलश यात्रा के मौके पर कथा के मुख्य यजमान श्यामलाल चौधरी, प्रदीप हरियाणा, गोपाल पांचाल, किशन लाल मीणा, हरिकिशन मीणा, छोटू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।