स्वीप टीम ने सांई बाबा की झांकी में दी मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) विधानसभा चुनाव 2023 स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीना एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के आदेशानुसार स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता व स्वीप टीम सदस्य विजय शंकर शर्मा,तिलक राज, गिर्राज प्रसाद ने सांई बाबा की पालकी यात्रा पंचायत समिति परिसर बांदीकुई से साई बाबा के मंदिर श्यालावास खुर्द में विशाल झांकी के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रैली में उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु वोटर हेल्प लाइन एप एवं सि-विजिएल एप डाउनलोड करवाते हुए सभी को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा स्वीप टीम सदस्य प्रीतम सिंह, संतराम यादव, राधामोहन शर्मा ने राउमावि करनावर के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र मीना व उप प्रधानाचार्य रामावतार बैरवा के सानिध्य में स्कूली बच्चों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई। तथा राउमावि फूलेला में प्रधानाचार्य पुरषोत्तम कुमार शर्मा के सानिध्य में स्कूली बच्चों व उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर वोटर हेल्प लाइन एप एवं सि-विजिएल एप डाउनलोड करवाते हुए आचार संहिता में कोई उलंघन नहीं कर सके की जानकारी एप पर देने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षक मेघनाथ मीना, पुष्पा गुर्जर, पृथ्वीराज सिंह,उत्तम सिंह, दलबीर सिंह, विष्णु माल सहित अन्य मौजूद थे।