गांधी व शास्त्री की जयंती पर आयोजित की गई जिला स्तरीय खेल योग प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन, यूनिट गोरखपुर के तत्वाधान में तीसरी जिला स्तर खेल योग प्रतियोगिता का आयोजन निरोग योग केंद्र तहसील चौरीचौरा गोरखपुर के प्रेसिडेंट व आयोजक मुन्ना भुज व जनरल सेक्रेटरी मुहम्मद सज्जाक ने गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष में 2 अक्टूबर 2021, शहीद बंधु सिंह डिग्री कॉलेज में अयोजीत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भैया विशिष्ट अतिथि प्राकृतिक व एक्यूप्रेशर चिकित्सक रामानंद जायसवाल व तहसील प्रभारी भगवती प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
यह आयोजन कॉलेज प्रधानाचार्य डॉक्टर उग्रसेन प्रताप सिंह के सभागार में किया गया। जिसमें मौसम खराब होने की विषम परिस्थिति में भी 78 योग साधक-साधिकाओं ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो मोड में सफलतापूर्वक किया गया। इस आयोजन में विशेष सहयोग वरिष्ठ सचिव अशोक चौरसिया, सलाहकार सचिव शंभूनाथ, सचिव कैलाश, सचिव मुन्ना कुमार, सचिव कामेश्वर, सचिव राहुल गुप्ता, सचिव प्रमोद मौर्य, संदीप, सुनील, रामकरण, राजन, सुकन्या, सुषमा, सपना सिंह व अन्य सभी का रहा। योगाचार्य मुहम्मद सज्जाक ने बच्चो को प्रोत्साहित किया और बताया कि भारतीय संस्कृति को बढावा देने और योग के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने वाले सम्मानित व्यक्तियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ब्यास, प्राचीन योग गुरु आनंद, धनंजय कौशिक, व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।। निरोग योग केंद्र के मीडिया प्रभारी शशि जायसवाल कोषाध्यक्ष सुनील राजभर का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। यह प्रतियोगिता में निरोग योग केंद्र की एकल कलात्मक योग नृत्य में अंजली जायसवाल, आयुषी जायसवाल (गोल्डमेडल), युगल कलात्मक नृत्य में रितिका व दीपिका सिंह(गोल्ड मेडल) एवम अंजली जायसवाल व आयुषी जायसवाल (गोल्ड मेडल) और ग्रुप कलातम नृत्य में निरोग योग केंद्र की जूनियर बालिकाओं में नदीम और शिवानी जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ऑनलाइन निरीक्षण का कार्य मिथिलेश यादव जोनल प्रेसिडेंट और संदीप यादव ईस्ट जोन सेक्रेटरी के साथ साथ नेशनल रेफरी मोहन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और निर्णायक का काम किया।