जिलाध्यक्ष गैसावत ने हॉस्पिटल का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
राज्य चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग 11 अगस्त को रहेंगे नागौर दौरे पर
मकराना (नागौर ,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान सरकार के राज्य चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग 11 अगस्त को मकराना सहित नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने दी। गैसावत ने बताया कि 11 अगस्त को सुबह 11 बजे राज्य चिकित्सा मंत्री गर्ग मकराना पहुंचेंगे, जहां पर उप जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। यह स्वागत समारोह अग्रवाल समाज के ग्राउंड इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से नागौर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर 3 करोड रुपए के चिकित्सा उपकरण दिए हैं। जिसके उपलक्ष में ग्राउंड इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित राजस्थान सरकार के राज्य चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग का स्वागत किया जाएगा। गैसावत ने सोमवार को सुबह अस्पताल के चिकित्सकों के साथ अस्पताल परिसर में एक औपचारिक बैठक लेकर उन्हें आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गैसावत ने बताया कि मंत्री गर्ग मकराना के बाद नागौर जिले के कुचामन, डीडवाना सहित अन्य क्षेत्रो में भी जाएंगे। जहां पर भी स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बैठक में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, जिला उप चिकित्सालय प्रभारी डॉ. फेहमीदा रांदड़, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल, दिलीप सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद हुसैन राठौड, सेवादल के अनवर अली गहलोत, मोहम्मद जीशान, पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत सहित अन्य मौजूद थे।