जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सुनी पूर्व सैनिक और वीरांगनाओं की समस्याएं
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) लुपिन फाउंडेशन कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें - भरतपुर और धौलपुर जिले के पूर्व सैनिकों , वीरांगनाओ, अशक्त सैनिकों एवं उनके आश्रितों की केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय ठेनुआ ने उपस्थित पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल हरिसिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओ की समस्याओं का मौके पर ही समाधान होना चाहिए । उन्होंने कहा की सैनिक देश के सबसे महत्वपूर्ण अंग होते हैं। जिनका परिवार केवल देश होता है तथा अपने देश की रक्षा के लिए सैनिक अपने प्राणों का बलिदान करते हैं । उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं , अशक्त सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो नियत सुविधाएं हैं उनमें विलंब करना न्याय उचित नहीं है । कर्नल सिंह ने कहा कि ऐसे पूर्व सैनिकों के लिए सरकार द्वारा अविलंब सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए । साथ ही सरकार को देश के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए । विशिष्ट अतिथि सैनिक कल्याण अधिकारी कुंवर पाल सिंह ने पूर्व सैनिकों को उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कैप्टन अशोक सूबेदार मेजर रमेश चंद शर्मा बच्चू सिंह लूपिन के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सुरेश चंद गुप्ता , भूपूर्व सैनिक , अशक्त सैनिक व वीरांगनाओं सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद थे।