सभी के लिए मीठा पानी, 24 घंटे बिजली और कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता विश्वेंद्र सिंह
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के वकशिंदों के लिए मीठा पानी 24 घंटे बिजली और कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है इसके लिए कस्बे वासियों को भी सफाई के प्रति जागरूक रहने और पालिका प्रशासन को सहयोग करने की आवश्यकता है ।यह बात शुक्रवार को डीग कस्बे में आयोजित होली मिलन समारोह में कस्बे वासियों को होली की शुभ शुभकामनाएं देते हुए खंडेलवाल धर्मशाला में पूर्व मंत्री विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कही।
उन्होंने मौके पर उपस्थित पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया से कहा कि वह पालिका के लिए आवंटित बजट की पाई पाई का सदुपयोग करें तथा विकास कार्यो में गुणवत्ता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखें। जो भी ठेकेदार गलत काम करता है उसे ब्लैक लिस्ट करें ।जो भी कर्मचारी विकास और जनता के कामों आड़े आता है उसे खिलाफ कार्यवाही करें। यदि कोई परेशानी है तो मुझे बताएं । बिधायक सिंह ने कहा डीग कुम्हेर का सर्वांगीण विकास उनका ध्येय है इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी ।उन्होंने उपस्थित लोगों से कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि होली के बाद ड़ीग कस्बे में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें वह स्वयं अपने पुत्र कुंवर अनिरुद्ध सिंह और कार्यकर्ताओं के साथ सफाई करेंगे। बिधायक सिंह ने कहा भरतपुर राज खानदान की 14 पीढ़ियों ने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर आमजन की सेवा की है ।में मंत्री या विधायक रहूं या ना रहूं में और मेरा परिवार हमेशा आमजन की सेवा करता रहेंगा।
इस मौके पर बिधायक सिंह के डीग में प्रवेश करते ही कस्बे के अऊ गेट पर पंकज भूषण गोयल के नेतृत्व में तथा हिंदी पुस्तकालय में मान सिंह यादव के नेतृत्व में मंदिर श्री द्वारकाधीश में अग्रवाल समाज द्वारा अध्यक्ष श्याम स्वरूप गुप्ता की अगुवाई में एव पूरे कस्बे में जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर तथा पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर बिधायक सिंह और उनके पुत्र कुंवर अनिरुद्ध सिंह का भव्य स्वागत किया गया। बिधायक सिंह ने हिंदी पुस्तकालय से लोहा मंडी तक पैदल चल कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा लता खंडेलवाल मेवाराम पटवारी डॉ अंकित खंडेलवाल पंकज भूषण गोयल भारत टकसालिया सरपंच संघ के अध्यक्ष राजाराम सिनसिनी सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह पार्षद धीरज टीटू मनवीर जैन राजनाथ गुप्ता चंद्रभान ऐरन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।