अवैध बजरी खनन से परेशान ग्रामीणों ने लगाई जिलाधीश से गुहार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार) कारोई थाना क्षेत्र के दूडिया पंचायत के दो ल पुरा नाके के पास बनास नदी पर हो रहे अवैध खनन से ग्राम वासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अवैध बजरी दोहन से बनास नदी के प्राकृतिक स्वरूप को हानि पहुंच रही हैं तथा वहां पर बनाए हुए एनीकट को भी नुकसान हो रहा है इतना ही नहीं बजरी माफिया द्वारा अवैध खनन से गांव के शमशान को भी खतरा पहुंच रहा है अवैध बजरी खनन की शिकायत पूर्व में भी तीन-चार दिन पहले संबंधित अधिकारी को की गई वे मीडिया द्वारा भी आवाज उठाई गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के कारण बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हो कर अवैध बजरी दोहन निरंतर जारी है जिससे परेशान हो ग्राम वासियों ने जिलाधीश महोदय के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर उक्त अवैध बजरी दोहन को रोकने हेतु दौलपुरा नाके पर एक स्थाई चौकी नियुक्त करने की मांग की उक्त प्रार्थना पत्र को अतिरिक्त जिलाधीश महोदय के निजी सहायक महोदय अरविंद को सौंपा गया।