दिव्यांग कल्याण विकास सेवा समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) दिव्यांग कल्याण विकास सेवा समिति ने प्रशासन गांवों के संग अभियान पंचायत समिति में आयोजित मेगा शिविर में समिति अध्यक्ष अब्दुल हमीद चौहान के नेतृत्व में दिव्यांग जनो की विभिन्न मांगों को लेकर मकराना उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कुचामन जाना होता है जहां सम्बंधित क्षेत्र का ना होने के कारण आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। जिसे उप जिला अस्पताल मकराना में ही दिव्यांगजनो का मेडिकल करवाया जाए। आस्था कार्ड को डिजिटल कराने, यू डी आई डी कार्ड की पेडेन्सी को चालू किया जाए, रोडवेज पास को मकराना में बनवाने की सुविधा, मनरेगा योजना से जोड़ने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत एस. बी.एम योजना का अनुदान दिलाने, इंद्रा आवाज योजना में मकान दिलवाने, स्वरोजगार ऋण सहित अन्य सुविधाएं दिलवाने की मांग की है। इस दौरान दिव्यांग कल्याण विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल हमीद चौहान, मन्नवर अली सिसोदिया, उपखण्ड अधिकारी जेपी.बैरवा, पंचायत समिति प्रधान सुमिता भींचर, नायब तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।