ईलाज हेतु लगाई मदद की गुहार,पांचवा ऑपरेशन होते ही खाने-पीने व कमाने लायक हो जाएगा कैंसर पीड़ित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के सदर बाजार के रहने वाले एक कैंसर पीड़ित ने इलाज हेतु आम जनता से मदद के लिए गुहार लगाई है। आपको बता दे कि मकराना में एक केंसर पीड़ित व्यक्ति ने इलाज हेतु मदद की गुहार आम जनता से लगाई है। शहर के सदर बाजार स्थित मनिहारो की गली में रहने वाले केंसर पीड़ित 45 वर्षीय मोहम्मद फारुख पुत्र हाजी मोहम्मद बेहलिम ने अपने इलाज हेतु मदद चाही है। पीड़ित के एक 11 वर्षीय पुत्र व 4 पुत्रियां है। परिवार का खर्चा चलाने एवं इलाज हेतु एक पुत्री के भरोसे बड़ी मुश्किल से परिवार का दवाइयों, राशन पानी का इंतेजाम हो रहा है। फारुख की पत्नी रजिया ने बताया कि बड़ी पुत्री ससुराल है एवं मंझली पुत्री 15 वर्षीय है जो लोगो के घरों में काम करके पिता की दवाइयों, घर का राशन व छोटे भाई- बहनों की आवश्यकता को भी पूरी नही कर पाती है। मोहम्मद फारुख के पहले 4 सफल ऑपरेशन हो चुके है और पांचवे ऑपरेशन हेतु लगभग 3 लाख 50 हजार रुपयों की आवश्यकता है, यह ऑपरेशन होते ही कैंसर पीड़ित खाने-पीने व कमाने के लायक हो जाएगा। कैंसर पीड़ित फारुख का इलाज जयपुर स्थित भगवान महावीर केंसर हॉस्पिटल में सर्जरी स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। कैंसर पीड़ित की पत्नी रजिया ने बताया कि पति के इलाज हेतु कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से भी इलाज की गुहार लगाई गई लेकिन पीड़ित की मदद करने आजतक कोई संस्था या सरकारी मदद नहीं पहुंची है।