उपखंड स्तरीय प्रशासन गांवों के संग अभियान का मेगा शिविर हुआ आयोजित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत उपखंड स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन मंगलवार को पंचायत समिति मकराना में आयोजित हुआ। इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने शिविर में आए हुए पात्र जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। इस दौरान शिविर उपखण्ड अधिकारी जे.पी. बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। इस मौके पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, प्रधान सुमिता भींचर, नायब तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी धनसिंह महेचा, उप प्रधान प्रतिनिधि भंवराराम डूडी, पंचायत समिति प्रेमप्रकाश मुरावतिया, बूड़सू सरपंच महावीर कूकना, राजस्व विभाग एवं उपनिवेशक विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयोजना विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, ऊर्जा विभाग (बिजली), पशुपालन विभाग, सर्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग एवं राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, परिवहन विभाग (रोडवेज), सैनिक कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, सरपंचगन व पंचायत समिट सदस्य मौजूद रहे