दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर सिरोही मुख्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन
सिरोही जिले के दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार सिरोही मुख्यालय समाजसेवी झालाराम देवासी के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन एवं रैली निकाली गई । दिव्यांग जनों ने राम झरोखा मैदान में एकत्रित होकर रोजगार की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कलेक्टर कार्यालय में सरकार के युद्ध बुद्धि के लिए शुक्ष्म यज्ञ करके सरकार का घोर विरोध किया सरकार दिव्यांगों को रोजगार सुनिश्चित करें जिले में संचालित औद्योगिक इकाइयों एवं संविदा कर्मियों में दिव्यांगों प्राथमिकता देकर रोजगार से जुड़े देवासी ने बताया कि आज प्रदेश की सबसे कमजोर कड़ी दिव्यांग दर-दर की ठोकरें खा रहा है। प्रदेश का दिव्यांग दिव्यांगता से ज्यादा बेरोजगारी से दुखी है सरकार ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो सभी दिव्यांगो द्वारा आंदोलन करेंगे। दिव्यांगों ने जिला कलेक्टर ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करवाया जिला कलेक्टर ने यथासंभव दिव्यांगों की मदद का भरोसा दिलवाया, इस दौरान जालम सिंह राजपुरोहित नेमाराम प्रजापत विजाराम पटेल रमेश पटेल रामलाल मेघवाल हकमाराम देवासी अजय सिंह नरपत सिंह आदि हजारों दिव्यांग मौजूद रहे।