दुजाना गांव में हुआ कोविड वैक्सीनेशन, उमड़ी भीड़
पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव में मंगलवार को वैक्सिनेशन सत्र रखा गया। PTI नरेंद्र देवासी ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय में वैक्सिनेशन सत्र रखा गया। वैक्सिनेशन में कुल 100 डोज में से 70 लोगो को सेकेंड डोज लगाया गया और 30 लोगो को पहली खुराक दी गयी। वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीण सुबह 6 बजे से पंचायत समिति मुख्यालय के सामने लाइन लगा कर वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी आने तक का इंतजार किया। कुछ ग्रामीणों को वैक्सीन कम आने की वजह कईयों वैक्सीन नही लगाई जा सकी और निराश होकर वापस लौट गए। वैक्सिनेशन सत्र में नर्स उषा रानी जोधा, नरेंद्र देवासी, हरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार मोबारसा, हरीश मीणा, ईश्वर सिंह राणावत, फुटरमल गर्ग ने सहयोग किया।