गरीब व मध्यम वर्ग को राहत प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भीलवाड़ा:- राजस्थान ही नही बल्कि पूरा देश आज कोरोना जैसी महामारी से झुझ रहा है इस बीमारी के कारण देश मे राज्य सरकार से लगे लॉकडाउन से सभी व्यापार, प्रतिष्ठान सभी बंद रहे, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब, मध्यम वर्ग सहित सभी देशवासियों पर पड़ा है। इस समय राजस्थान सरकार ने इस मुश्किल घड़ी में जनता के लिए कई राहत कार्य किये जा रहे है वह सराहनीय है लॉकडाउन होने व दूसरी लहर से मध्यम ,मजदूर व गरीब वर्ग आर्थिक तंगी से परेशान हुवा है इससे राहत प्रदान करने की मांग को लेकर सैनी माली विकास संस्थान सचिव व वार्ड प्रतिनिधि दिनेश कुमार माली ने राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री महोदय के नाम भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को आग्रह पत्र सौपा।
आग्रह पत्र में राजस्थान सरकार पानी, बिजली के बिलों में छूट, नए शैक्षिक सत्र में निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों की फीस कम करने ,पेट्रोल डीजल वेट में छूट प्रदान करने,खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल चालू करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना के अलावा जिनके राशन कार्ड बने हुए है
उन्हें गरीब कल्याण योजना में जोड़कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने ,मध्यम वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को स्वरोजगार के लिए ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करवाने,कोरोना महामारी के कारण जिनकी स्वर्गवास कोरोना या पोस्ट कोरोना से मृत्यु हुई है उनके चिकित्सकीय रिपोर्ट को आधार आंकड़े एकत्रित कर उनके परिवार को मुख्यमंत्री योजना में सम्मलित करने हेतु क्योकि विभागीय व राज्य सरकार के आकड़ो में बहुत ही अंतर है।,अलओआर पत्र धारी व पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर को जीवन बीमा लाभ देने ,सभी जाति वर्ग के जाति प्रमाण पत्र की समयावधि बढ़ाने का आग्रह किया गया । आग्रह पत्र सोपने में अशोक सुथार मौजूद थे ओर जल्द मध्यम वर्ग हित मे नियमानुसार निर्णय लेकर राहत प्रदान करने को कहा। आग्रह पत्र सौपने में अशोक सुथार मौजूद थे।