पुलिस नाकाबंदी तोड़कर जानलेवा हमला करने का वांछित गौतस्कर इसताक गिरफ्तार एक 315 बोर देशी कट्टा बरामद

Jul 9, 2021 - 22:55
 0
पुलिस नाकाबंदी तोड़कर जानलेवा हमला करने का वांछित गौतस्कर इसताक गिरफ्तार एक 315 बोर देशी कट्टा बरामद

लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल पुलिस अलवर से सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमें गाय भरी हुई है। एक मेहंदीआ रंग की स्कार्पियो गाड़ी डीएल नंबर है। जो ट्रक के आगे आगे चल रही है ट्रक में चार पांच व्यक्ति बैठे हुए हैं वह स्कॉर्पियो में तीन चार व्यक्ति हैं जिसका मालाखेड़ा वह राजगढ़ पुलिस पीछा कर रही है। ट्रक व स्कॉर्पियो बाराभड़कोल की तरफ आ रहे हैं इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के चिमरावली गॉड पहुंचे। जहां पर मोबाइल कंट्रोल रूम अलवर से संपर्क किया गया तो बताया कि वह ट्रक व स्कार्पियो पिनान होते हुए घड़ी सवाईराम की तरफ जा रही है। जो गाड़ी सवाई राम से झालाटाला व हरसाना होती हुई लक्ष्मणगढ़ की ओर आ सकती है। इस सूचना पर रात्रि गश्त इंचार्ज  प्रल्हाद मीणा एचसी 2421 को अवगत कराया जाकर हरसाना गांव में नाकाबंदी करने की हिदायत दी जाकर थाना अधिकारी मय पुलिस बल चिमरावली गौड से रवाना होकर हरसाना मोड पहुंचे जहां पर थाना अधिकारी ने हरसाना रोड पर बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी शुरू की यह घटना गत वर्ष अगस्त 28 की है ।थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा गांव हरसाना में नाकाबंदी की जा रही थी ।उस नाकाबंदी को वह ट्रक तोड़कर लक्ष्मणगढ़ की तरफ आ रहा है।  हरसाना की तरफ से ट्रक की लाइट आती हुई दिखाई दी तो थाना अधिकारी ने हाथ का इशारा कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया ट्रक में बैठे एक व्यक्ति ने करीब 100 मीटर की दूरी से जान से मारने की नियत से फायर किया। गाड़ी बैरिकेट्स लोहे को तोड़ते हुए कस्बे लक्ष्मणगढ़ की ओर भाग गया उस समय पुलिस थाना मालाखेड़ा राजगढ़ की टीम भी वहां पहुंच गए जिसका पीछा पुलिस थाना मालाखेड़ा राजगढ़ वह थाना अधिकारी द्वारा प्राइवेट वाहन व थाना की जीप से किया गया ट्रक के पिछले पहिए खराब होने के कारण ट्रक रुक गया थाना अधिकारी ने बताया कि गाड़ी की लाइटों में चार व्यक्ति ट्रक से उतर कर भागते हुए नजर आए जिनमें से सबसे पीछे वाला व्यक्ति इसताक नाम पुकार रहा था ।जिनका पीछा कर खेत में तलाश एक व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछा तो शब्बीर पुत्र सुभान जाति मेव उम्र 21 साल निवासी बहालीआन का बास थाना लक्ष्मणगढ़ का होना बताया अन्य साथियों के बारे में नाम पता पूछा तो सभी नाम उगल दिए।
उस वक्त ट्रक नंबर आरजे जिओ 5gb 2632 जरिए फर्ज जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया वह शब्बीर को मौके पर जरिए फर्ज गिरफ्तारी गिरफ्तार किया जाकर पुलिस हिरासत में लिया गया ट्रक के पिछले पहिए ग्रामीणों की मदद से खोलें ट्रक को मय गोवंश के श्री राधा कृष्ण गौशाला टोडा ले जाया गया ट्रक से गोवंश को एकत्रित ग्रामीणों की मदद से उतारकर गौशाला में दाखिल कराया गया एवं मृत्यु गोवंशओ के पोस्टमार्टम हेतु राधा कृष्ण गोपाल पशु चिकित्सालय टोडा द्वारा कराया गया एवं सभी के खिलाफ मुकदमा नंबर 282/ 19 धारा 307 353 आईपीसी आरबीएस पीडीपीपी एक्ट  27 आर्म्स एक्ट में कायम किया गया अनुसंधान मुलजी मान शब्बीर पुत्र सुभान जाति मेंव निवासी बालियान काबास थाना लक्ष्मणगढ़ में मुबीन खान   उम्र 43 वर्ष निवासी अदाका थाना कामा जिला भरतपुर को  एवं दिनांक 6/7 20 21 को  इसताक /रजाक खान जाति मेव  उम्र 31 साल निवासी सिंगार थाना विछोर जिला नूह मेवात को जरिए प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार कर एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया मुलजिम से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार मुलजिम पर अपराधी प्रवृत्ति होने के रामगढ़ पहाड़ी फिरोजपुर झिरका आदि में तीन केस दर्ज है। शेष वांछित मुलजिमो की तलाश जारी हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................