तेज बुखार मे 14 वर्षीय बच्चें को चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन, हालत बिगड़ने से हुई मौत
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ शशि जयसवाल/ अभिषेक वर्मा) दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनगोला के आसिफ पुत्र आजाद उम्र लगभग 14 वर्ष बीती रात तेज बुखार आया था सुवह उसको परिजन लेकर एक प्राइवेट चिकित्सक दातागंज के यहां गए जहाँ पर चिकित्सक ने उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन के लगते ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसने तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी प्राइवेट चिकित्सक के क्लिनिक से सरकारी अस्पताल लाते समय आसिफ उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र आजाद की मौत हो गई जब परिजन सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया इसी बात को लेकर भारी तादाद में परिजन एवं अन्य लोग जमा हो गए जिसके चलते प्राइवेट क्लिनिक भी बंद कर दिया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ जमा होने की सूचना पर दातागंज सी० ओ० प्रेम कुमार थापा ने भारी तादाद में पुलिस फोर्स लगाने के दातागंज इंस्पेक्टर को निर्देश दिया तत्पश्चात तत्काल इंस्पेक्टर दातागंज बीरपाल सिंह तोमर भारी फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पहुंच गएइंस्पेक्टर बीरपाल सिंह ने कहा है कि घटना की तहरीर आने के बाद जो भी प्रभावी कार्यवाही होगी वो की जाएगी फिलहाल मामला अभी चल रहा है परिजनों ने अभी कोई घटना की तहरीर नहीं दी है। सीओ दातागंज भी आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पहुंच गए परिजनों का कहना था कि पोस्टमार्टम नही कराएंगे जिसके चलते काफी देर तक पुलिस और परिजनों की वार्तालाप चलती रही सीओ दातागंज के द्वारा परिजनों को समझाने पर पुलिस पी एम के लिए बदायूँ शव को ले गई। वही इस घटना को देखते हुए सहानुभूति के लिए कांग्रेस नेता आतिफ खा जख्मी , समाजसेवी राकेश वर्मा, व्यापारी प्रेमपाल गुप्ता गंनगोला ग्राम प्रधान सहित कई लोगों ने सांत्वना दी। वही आप को बता दे कि डॉक्टर काफी वर्षो से दातागंज में अपने प्राइवेट निजी क्लिनिक को चला रहा है। सूत्रों के अनुसार प्राइवेट क्लिनिक डॉक्टर व परिजनों में समझौता चल रहा है।