मकर सक्रांति के पावन पर्व पर बहरोड मे लगाए दान संग्रहण केंद्र
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) चिड़ी चोंच भर ले गई नदी न घटिया नीर, दान दिया धन ना घटे कह गए दास कबीर। इस बात को चरितार्थ करते हुए कस्बे में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद एवम बालाजी गौशाला तसींग की सहायतार्थ जगह जगह दान संग्रहण केंद्र लगाए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुये राकेश कुमार उर्फ मुच्छल बताया कि हर वर्ष की तरह निरन्तर इस वर्ष भी मकर सक्रांति पर्व पर गौ माता की सेवा के लिए मैन चौराहा ओर पताशा मार्केट एवम कचहरी रोड पर दान संग्रहण केंद्र लगाए गए है। यहां पर दानार्थी से नगद की बजाय गुड़ और खादय की अन्य वस्तुए दान देने की अपील करते है । इन बूथ केंद्रों पर आमजन नगदी, पशु खाद्य सामग्री , गुड़ ओर अनाज या दलिया देकर पुण्य कमाया।