चिकित्सालय मे अनियमितताओ पर भड़के विधायक, कहा आमजन के साथ भेदभाव कतई नहीं करुंगा बर्दाश्त
शाहजहांपुर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) उपखण्ड शाहजहापुर CHC पर विधायक मंजीत धर्मपाल ने किया औचक निरक्षण । अनियमिताओं को देख कर लगाई हॉस्पिटल कर्मचारियो को फटकार और उन्हें निर्देशित किया कि व्यवस्थाओ को सुधार लो नही तो ठीक नही होगा। कोरोना माहामारी का समय है कुछ तो समझो।
इसके बाद CHC पर चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया विधायक को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि वैक्सीनेशन में भेदभाव हो रहा है जिसपर विधायक ने वैक्सीनेशन टीम को बुलाया और उनसे उनके प्रतिदिन इस्तेमाल किए जाने वाले रजिस्टर मंगवाए जिसमें वह वैक्सीनेशन का डाटा लिखते हैं। रजिस्टर में विधायक को बहुत सारी गड़बड़ियां मिली जिस पर विधायक भड़क गए और पूरी टीम को कहा आमजन के साथ इस तरीके का भेदभाव आपके द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं करुंगा।
वैक्सीनेशन में इस तरीके की चीजें करना सही नहीं है आगे से अगर एक भी शिकायत मुझे मिली या अगर ऐसा हुआ तो ठीक नही होगा । कोरोना माहामारी का समय है बढ़ा कठिन समय है हम सब तो ये प्रयास कर रहे है कि आमजन को इस संक्रमण से कैसे बचाया जा सके और आप इस तरीके से काम कर रहे हो पहली शिकायत है दूसरी मुझे इस तरीके की शिकायत दूबारा नही मिलनी चाहिए। इस दौरान मौजूद राजू गुप्ता सरपंच शाहजहापुर ,रमेश यादव फ़ौलादपुर, बबल, ओर हॉस्पिटल कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।